TVS Jupiter 110 : TVS जो की एक जानी मानी कंपनी है जो की स्कूटी और मोटरसाइकिल का निर्माण करती है , उसने TVS Jupiter की एक नई पीढ़ी की स्कूटी TVS Jupiter 110 लॉन्च कर दी है ।
TVS अपने बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन पर बहुत अच्छा काम करता आ रहा है , और इसी को मद्देनजर रखते हुए उसने अपने नई गाड़ियों पर भी ध्यान दिया है । एक स्कूटी जो पूरी फॅमिली इस्तेमाल कर सके , इसी को ध्यान मे रखते हुए TVS वालों ने इस स्कूटी का निर्माण किया है । इसमे काफी अन्य फीचर्स भी दिए है जो की इस नई जनरेशन वाली स्कूटी को आकर्षक बनाती है , जैसे डिजिटल मीटर , led हेड्लाइट आदि । TVS Jupiter 110 के बारे मे और भी जानकारी नीचे दी गयी है ।
1. TVS Jupiter 110 Design
TVS 2021 मे Jupiter 125 निकाली थी और वो उनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी बनी थी । उस समय उसके ज्यादा बिकने की वजह थे jupiter 125 की डिजाइन । इस साल यानि 2024 मे TVS ने अपनी नई स्कूटी लॉन्च की है TVS Jupiter 110 , जिसके लूकस काफी शानदार और आकर्षक है और अब ये सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी बन सकती है ।
डिजाइन के मामले मे TVS हमेशा हटके ही रहा है , अपने बाइक या स्कूटी की डिजाइन वो हटके ही बनाता है । जैसे TVS Jupiter 125 , TVS WEGO , TVS Apache आदि । डिजाइन के मामले मे TVS Jupiter 110 काफी अच्छी है और दिखने मे भी काफी आकर्षक लगती है ।
2. TVS Jupiter 110 Specifications
Specs के मामले मे TVS ने अपने पिछले स्कूटी के मुकाबले बढ़िया अपग्रेड किया है , लेकिन सिर्फ इंजिन के मामले मे ये स्कूटी पीछे गयी है । फिर भी यह काफी अच्छा है क्योंकि TVS ने यह स्कूटी फॅमिली को मद्देनजर रखते हुए डिजाइन किया है । TVS Jupiter 110 के पूरे Specifications नीचे टेबल मे दिए गए है ।
Specification | Details |
---|---|
Displacement | 113.3 cc |
Engine Type | Single cylinder, 4 stroke |
Max Power | 5.9kW @ 6500 rpm |
Max Torque | 9.8Nm @ 5000rpm (with Assist) 9.2Nm @ 5000rpm (without Assist) |
No. of Valves | 2 |
Air Filter Type | Paper Filter |
Transmission Type | CVT Automatic |
Vehicle Size | 1848 x 665 x 1158 mm |
Wheel Base | 1275 mm |
Ground Clearance | 163 mm |
Ground Reach | 770 mm |
Seat Length | 756 mm |
Front Leg Space | 380 mm |
Kerb Weight | 106 Kg |
Suspension Front | Telescopic Hydraulic |
Suspension Rear | Twin tube emulsion type shock absorber with 3 step adjustment |
Front Braking | 220 mm disc |
Rear Braking | 130 mm drum |
Tyre Size (Tubeless tyres) | 90/90 -12 – 54 J (Front & Rear) |
Battery | MF 12 V , 5 AH |
Headlamp | LED |
Taillamp | LED |
Starting System | Electric Silent Start |
3. TVS Jupiter 110 On Road Price
TVS की यह स्कूटी पूरे चार varient मे लॉन्च हो चुकी है – SmartXonnect disc , SmartXonnect Drum , Drum Alloy और Drum । TVS Jupiter 110 की लॉन्च प्राइस 73700 (ex-sh) रखी गई है । इस स्कूटी की सेल्स आजसे यानि गुरुवार से चालू हो चुके है और आप भी इनके official website पर जाके अपनी राइड बुक कर सकते है ।
4. About TVS company
कंपनी ने अपने इस नए जनरेशन के स्कूटीस मे कुल 150 करोड़ का निवेश किया है , कंपनी को लगता है की इस निवेश के जरिए कंपनी की growth काफी आगे तक जा सकती है , क्योंकि फेस्टिव सीजन मे लोग गड़िया ज्यादा खरीदते है और यह सीजन काफी बाद सीजन हो सकता है .
TVS कंपनी के डायरेक्टर और सीईओ K N Radhakrishnan ने कहा की कंपनी के बढ़ोतरी की गति काफी अच्छी है , कंपनी ने लगभग १२.५ % की रेट से बढ़ोतरी की है और आगे के फेस्टिव सीजन काफी मददगार साबित होने वाले है।
और पढ़े
- Budget Laptops for college Students : कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ५ बेहतरीन लैपटॉप्स जो आएंगे 40000 के अंदर ।
- Ola Electric Mobility Share : ola electric के शेयर ने पहले ही दिन मारी 20% की छलांग , जानिए ola electric Price।
- Hero Splendor xtec 2.0 Price , Hero splendor xtec 2.0 Specifications : हीरो ने बनाया स्प्लेंडर को एक अविश्वसनीय बाइक जो आएंगी सिर्फ इतने
2 thoughts on “TVS Jupiter 110 : TVS ने लॉन्च की एक आकर्षक फॅमिली स्कूटी जो आएंगी सिर्फ इतने मे”