TVS Jupiter 110 : TVS ने लॉन्च की एक आकर्षक फॅमिली स्कूटी जो आएंगी सिर्फ इतने मे

TVS Jupiter 110 : TVS जो की एक जानी मानी कंपनी है जो की स्कूटी और मोटरसाइकिल का निर्माण करती है , उसने TVS Jupiter की एक नई पीढ़ी की स्कूटी TVS Jupiter 110 लॉन्च कर दी है ।

TVS अपने बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन पर बहुत अच्छा काम करता आ रहा है , और इसी को मद्देनजर रखते हुए उसने अपने नई गाड़ियों पर भी ध्यान दिया है । एक स्कूटी जो पूरी फॅमिली इस्तेमाल कर सके , इसी को ध्यान मे रखते हुए TVS वालों ने इस स्कूटी का निर्माण किया है । इसमे काफी अन्य फीचर्स भी दिए है जो की इस नई जनरेशन वाली स्कूटी को आकर्षक बनाती है , जैसे डिजिटल मीटर , led हेड्लाइट आदि । TVS Jupiter 110 के बारे मे और भी जानकारी नीचे दी गयी है ।

1. TVS Jupiter 110 Design

TVS 2021 मे Jupiter 125 निकाली थी और वो उनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी बनी थी । उस समय उसके ज्यादा बिकने की वजह थे jupiter 125 की डिजाइन । इस साल यानि 2024 मे TVS ने अपनी नई स्कूटी लॉन्च की है TVS Jupiter 110 , जिसके लूकस काफी शानदार और आकर्षक है और अब ये सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी बन सकती है ।

TVS Jupiter 110
TVS Jupiter 110 Design

डिजाइन के मामले मे TVS हमेशा हटके ही रहा है , अपने बाइक या स्कूटी की डिजाइन वो हटके ही बनाता है । जैसे TVS Jupiter 125 , TVS WEGO , TVS Apache आदि । डिजाइन के मामले मे TVS Jupiter 110 काफी अच्छी है और दिखने मे भी काफी आकर्षक लगती है ।

2. TVS Jupiter 110 Specifications

Specs के मामले मे TVS ने अपने पिछले स्कूटी के मुकाबले बढ़िया अपग्रेड किया है , लेकिन सिर्फ इंजिन के मामले मे ये स्कूटी पीछे गयी है । फिर भी यह काफी अच्छा है क्योंकि TVS ने यह स्कूटी फॅमिली को मद्देनजर रखते हुए डिजाइन किया है । TVS Jupiter 110 के पूरे Specifications नीचे टेबल मे दिए गए है ।

SpecificationDetails
Displacement113.3 cc
Engine TypeSingle cylinder, 4 stroke
Max Power5.9kW @ 6500 rpm
Max Torque9.8Nm @ 5000rpm (with Assist)
9.2Nm @ 5000rpm (without Assist)
No. of Valves2
Air Filter TypePaper Filter
Transmission TypeCVT Automatic
Vehicle Size1848 x 665 x 1158 mm
Wheel Base1275 mm
Ground Clearance163 mm
Ground Reach770 mm
Seat Length756 mm
Front Leg Space380 mm
Kerb Weight106 Kg
Suspension FrontTelescopic Hydraulic
Suspension RearTwin tube emulsion type shock absorber with 3 step adjustment
Front Braking220 mm disc
Rear Braking130 mm drum
Tyre Size (Tubeless tyres)90/90 -12 – 54 J (Front & Rear)
BatteryMF 12 V , 5 AH
HeadlampLED
TaillampLED
Starting SystemElectric Silent Start
TVS Jupiter 110 Specifications

TVS Jupiter 110
TVS Jupiter 110 Specs

3. TVS Jupiter 110 On Road Price

TVS की यह स्कूटी पूरे चार varient मे लॉन्च हो चुकी है – SmartXonnect disc , SmartXonnect Drum , Drum Alloy और Drum । TVS Jupiter 110 की लॉन्च प्राइस 73700 (ex-sh) रखी गई है । इस स्कूटी की सेल्स आजसे यानि गुरुवार से चालू हो चुके है और आप भी इनके official website पर जाके अपनी राइड बुक कर सकते है ।

4. About TVS company

कंपनी ने अपने इस नए जनरेशन के स्कूटीस मे कुल 150 करोड़ का निवेश किया है , कंपनी को लगता है की इस निवेश के जरिए कंपनी की growth काफी आगे तक जा सकती है , क्योंकि फेस्टिव सीजन मे लोग गड़िया ज्यादा खरीदते है और यह सीजन काफी बाद सीजन हो सकता है .

TVS कंपनी के डायरेक्टर और सीईओ K N Radhakrishnan ने कहा की कंपनी के बढ़ोतरी की गति काफी अच्छी है , कंपनी ने लगभग १२.५ % की रेट से बढ़ोतरी की है और आगे के फेस्टिव सीजन काफी मददगार साबित होने वाले है।

और पढ़े

Share on

2 thoughts on “TVS Jupiter 110 : TVS ने लॉन्च की एक आकर्षक फॅमिली स्कूटी जो आएंगी सिर्फ इतने मे”

Leave a Comment