सैमसंग ने पिछले साल यानि की 2023 और अगस्त के महीने मे Z flip 5 यह model लॉन्च किया था । अब इस साल यानि 2024 के जुलाई के महीने मे सैमसंग ने Z flip 5 का successor Samsung Z flip 6 लॉन्च किया है । सैमसंग ने इस बार कुछ अलग फोन निकाला है , जो की बीच मे से फोल्ड हो सकता है । इसकी वजह से ये फोन काफी कूल लगता है ।
इस फोन को सैमसंग ने 22 जुलाई को भारत मे लॉन्च किया है , और इसकी सेल्स 24 जुलाई यानि आज से ही चालू होने वाली है । ये फोन फीचर्स के मामले मे काफी अच्छा बताया हा रहा है । इसकी सेल्स सैमसंग के official website पर चालू होने वाली है । और इसी के साथ flipkart और amazon पर भी सेल्स चालू हो चुकी है ।
Design :
डिजाइन के मामले मे ये फोन काफी अच्छा निकाल कर आ रहा है । इस फोन की बैक मेटल की बनी है और इसके edges एल्युमिनियम के बने है । बिल्ड quality काफी अच्छी निकल कर आ रही है । Samsung z flip 6 का वजन 188.3 ग्राम्स है जो की ज्यादा वजनदार भी नहीं है और ज्यादा हल्का भी नहीं है ।

Samsung z flip 6 price :
किमत की बात करे तो सैमसंग ने इस फोन की किमत कुछ ज्यादा तो नहीं रखी है , क्योंकि सैमसंग भी iphone की तरह एक ब्रांड बन चुका है । तो इस samsung z flip 6 फोन की किमत 109999 रखी गयी है । सैमसंग ने एक और फोन निकाला है , samsung z fold 6। इस फोन की किमत 165000 के आस पास रखी है ।
Samsung #GalaxyZFold6& #ZFlip6 Indian pricing.
— Tushar Gupta (@TusharG98540565) July 10, 2024
Samsung Z Flip 6 Price:
256GB: ₹1,09,999
512GB: ₹1,21,999
Samsung Z Fold 6 Price:
256GB: ₹1,64,999
512GB: ₹1,76,999
1TB: ₹2,00,999
Offers on both including ₹8K Bank Discount/ ₹8K Upgrade Bonus#SamsungUnpacked pic.twitter.com/UT4WLTyskp
Specifications :
फीचर्स के मामले ये फोन काफी अच्छा है , इसके full specifications नीचे दिए गए है ।
Display | 17.03 cm full rectangle / 16.64 cm rounded corners |
Resolution | 2640 x 1080 (FHD+) |
Rear Camera | 50.0 MP + 12.0 MP |
Front Camera | 10.0 MP |
Battery Capacity | 4000mAh |
CPU Speed | 3.39GHz, 3.1GHz, 2.9GHz, 2.2GHz |
CPU Type | Octa-Core |
Dimension (HxWxD, mm) | 165.1 x 71.9 x 6.9 |
Network Type | 2G GSM, 3G WCDMA, 4G LTE FDD, 4G LTE TDD, 5G Sub6 FDD, 5G Sub6 TDD |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 |
Storage :
samsung z flip 6 यह फोन दो varient के storage types मे आता है । एक है 12+256 GB और दूसरा है 12+512 GB मेमोरी टाइप्स मे आते है । storage के मामले मे तो कोई दिक्कत ही नहीं आने वाली है । इसका storage UFS 4.0 मे आता है जो की फोन की स्पीड को बढ़ता है ।
Conclusion :
सैमसंग z flip 6 यह एक ऑल राउंडर फोन है जिसमे कैमरा भी अच्छा है , प्रोसेसर भी सबसे अच्छा है और बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी है । अगर आपको सैमसंग ब्रांड अच्छा लगता है तो ये फोन आपके लिए ही बना है । ये आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद । आपका दिन शुभ हो ।
2 thoughts on “Samsung Z Flip 6 : सैमसंग ने निकाला धमाकेदार फ्लिप फोन जो iphone 15 Pro Max को टक्कर देगा।”