REALME जल्द ला रही है अपनी धमाकेदार REALME 14 PRO SERIES, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!

Realme 14 Pro Series : Realme ने भारत के लिए दो विशेष रंग पेश किए हैं: प्रो मॉडल के लिए विशेष जयपुर पिंक और प्रो+ मॉडल के लिए खास बीकानेर पर्पल।
Realme 14 Pro series
Realme 14 Pro series

Realme 14 Pro series Launch date

Realme ने Realme 14 Pro series की ऑफिसियल लांच डेट्स जारी कर दी है, उनके ऑफिसियल वेबसाइट से पता चला है की वह उनकी सीरीज 16 जनवरी 2025 को लांच करने जा रही है । उनके ऑफिसियल लॉन्च डेट जारी करने के साथ ही Realme ने भारत के लिए जो स्पेशल कलर वेरीअन्ट निकले है , उनका फर्स्ट लुक भी शेयर किया है । वह दो वेरीअन्ट है – जयपुर पिंक और बीकानेर पर्पल । भारत मे बढ़ते हुए बिजनस को मद्देनजर रखते हुए Realme ने भारतीयों के लिए ये दो स्पेशल वेरीअन्ट निकले है ।

Realme 14 Pro series Price

Realme 13 Pro ने भारत में इस जून लॉन्च किया, जहां इसकी शुरुआती कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए ₹26,999 और Pro+ वेरिएंट के लिए ₹32,999 थी। आने वाले मॉडलों में IP68 रेटिंग और quad curved डिस्प्ले जैसे फीचर्स की उम्मीद है, जिससे उनकी शुरुआती कीमत में थोड़ा इजाफा हो सकता है। इन फोनों की किमत 35000 से लेकर 40000 के बीच मे हो सकती है ।

Realme 14 Pro series Specification

FeatureRealme 14 Pro PlusRealme 14 Pro
Display6.7-inch quad-curved AMOLED, 1.5K resolution, 120Hz refresh rate6.7-inch quad-curved AMOLED, 1.5K resolution, 120Hz refresh rate
ProcessorQualcomm Snapdragon 7s Gen 3Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3
RAMUp to 8GBUp to 8GB
StorageUp to 256GBUp to 256GB
Rear Camera50MP main (OIS) + 50MP telephoto (OIS) + 8MP ultra-wide50MP main + 8MP ultra-wide
Front Camera32MP16MP
Battery6000mAh6000mAh
Charging80W wired67W wired
Realme 14 Pro series Specifications
Realme 14 pro series
Realme 14 pro series launch

Realme 14 Pro Plus और Realme 14 Pro दोनों में 6.74 इंच का Quad Curved AMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

कैमरा:
Realme 14 Pro Plus में 50MP (OIS) मेन, 50MP टेलीफोटो (OIS), और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जबकि Realme 14 Pro में 50MP मेन और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। दोनों में 32MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग:
दोनों में 6000mAh की बैटरी है। Realme 14 Pro Plus में 80W फास्ट चार्जिंग है, जबकि Realme 14 Pro 67W चार्जिंग के साथ आता है।

और पढ़े

TVS Jupiter 110 : TVS ने लॉन्च की एक आकर्षक फॅमिली स्कूटी जो आएंगी सिर्फ इतने मे

Share on

Leave a Comment