Olympics 2024 : ओलंपिक्स में भारत ने की जबरदस्त शुरुआत हॉकी , बैटमिंटन और टेबल टेनिस में भारत ने पहला गेम जीता।

Olympics 2024 की शुरुआत पेरिस में हो चुकी है और इसी के साथ भारत के खिलाड़ियों ने अपना पहला मैच जीतकर इस ओलंपिक्स की जबरदस्त शुरुआत की है। आज यानि २७ जुलाई को ३ मैच भारत जीत चूका है उम्मीद है यही जीत आगे भी बरक़रार रखे।

Harmeet Desai Table tanis

Olympics 2024 मे हरमीत ने काफी अच्छी शुरुआत की है । टेबल टेनिस के मेंस सिंगल के राउंड १ में हरमीत देसाई ने अपना पहला मैच जॉर्डन के ज़ैद यमन के खिलाफ जीत लिया है। चारो सेट में हरमीत ने ज़ैद को धूल चटाई। हरमीत पुरे मैच में ज़ैद पर dominant रहे , पुरे सेट्स में ११ पॉइंट्स लेकर आगे रहे। पॉइंट्स निचे दिए गए है।

olympics 2024

Lakshya Sen BadMinton

Olympics 2024 मे लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन मेंस सिंगल में अपने ग्रुप के पहले मैच में जीत हासिल कर ली है। लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन मेंस सिंगल के पहले मैच में Guatemala के kevin cordon को मात दे दी है। तीन सेट्स में से पहले दोनों सेट्स अपने नाम करते हुए लक्ष्य सेन काफी आसानी से जीत हासिल कर ली है।

olympics 2024

Chirag-Satwik Badminton

बैडमिंटन के मेंस डबल्स में भारत के चिराग और सात्विक ने अपना पहला मैच जीत लिया है। अपने ग्रुप c का पहला मैच फ्रांस के लुकास और रोनन से जीत हासिल की है। इस में भी भारत के चिराग और सात्विक ने dominant तरीके से ये मैच जीता है।

olympics 2024

Mens Hockey

मेंस हॉकी में भारत ने अपने पहले ही मैच में जीत हासिल कर ली है। भारत ने ये मैच नूज़ीलैंड के खिलाफ जीत लिया है। पहले दो राउंड में भारत २-१ से आगे था लेकिन तीसरे राउंड में २-२ की बराबरी हो गई थी। आखिरी १५ मिनट में पेनाल्टी में भारत ने तीसरा गोल कर दिया। भारत ने ये मैच ३-२ से जीत लिया।

olympics 2024

और पढ़े

Share on

1 thought on “Olympics 2024 : ओलंपिक्स में भारत ने की जबरदस्त शुरुआत हॉकी , बैटमिंटन और टेबल टेनिस में भारत ने पहला गेम जीता।”

Leave a Comment