विकी कौशल की मूवी BAD NEWZ ने की 1st Day और 2nd Day मे ही की धुआधार कमाई

इस शुक्रवार को रिलीज हुई विकी कौशल की फिल्म bad newz ने अपने रिलीज के पहले ही दिन काफी अच्छी कमाई करी है । इस मूवी के cast मे विकी कौशल lead role मे दिखाई दे रहे है, उनके साथ Tripti Dimri यह अभिनेत्री काम कर रही है । बाकी cast मे Ammy virk, Fatima sana shekh, sanya manhotra, Neha Dhupia और Sheeba chaddha काम कर है है इस फिल्म को आनंद तिवारी ने निर्देशक किया है और वह भी एक अभिनेता रह चुके है ।

Bad Newz Rating:

IMDB मे इस फिल्म को 10 मे से 7.1 स्टार मिले है जो की काफी अच्छे है । हिंदुस्तान टाइम्स ने इस फिल्म को 5 मे से 4 स्टार दिए है । NDTV ने bad newz फिल्म को 5 मे से 2 स्टार दिए है। India today और bollywoodmoviereviews ने भी इस फिल्म को 5 मे से 2 स्टार दिए है ।

इस फिल्म के ratings काफी average लग रहे है और क्रिटिक्स ने ऐसा भी कहा है की इस फिल्म मे सिर्फ विकी कौशल के ऐक्टिंग के वजह से थोड़ी अच्छी लग रही है । इनका मानना है की इस फिल्म की स्टोरी और कॉमेडी average सी है । क्रिटिक्स का मानना है की फिल्म बुरी भी नहीं है , लेकिन उतनी अच्छी भी नहीं है ।

Box office collection :

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो काफी अच्छा किया है । पहले ही दिन इस फिल्म ने 8.62 करोड़ की कमाई की है, जो विकी कौशल की अब तक की सबसे बड़ी 1st day ओपनिंग है । Bad newz की दूसरे दिन की कमाई पहले दिन से ज्यादा निकली है । दूसरे दिन इस फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की है ।

ऐसा लग रहा है की लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है । और अब तीसरे दिन भी यह फिल्म अच्छा कमाते हुए दिख रही है क्योंकि sunday भी है । इस फिल्म ने दो ही दिन मे 19 करोड़ के आसपास की कमाई की है , जो की blockbustor मानी जा रही है ।

Bad Newz
Bad Newz collections

2019 मे रिलीज हुई uri फिल्म ने ओपनिंग दिन मे 8.20 करोड़ की कमाई की थी और वही 2023 मे रिलीज हुई sambahadur ने 5.75 करोड़ की कमाई की थी । Uri फिल्म का टोटल कलेक्शन 245 करोड़ तक चला गया था । तो इससे अंदाज लगा सकते है की Bad newz कहा तक कमाई कर सकती है ।

Conclusion :

इस फिल्म की माने तो काफी मिक्स्ड reviews आ रहे है । लेकिन अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की आंकड़ों पर अगर ध्यान दे तो ये फिल्म public को काफी पसंद आ रही है । तो इस मूवी तो बहुत अच्छा तो नहीं मन सकते लेकिन मूवी अच्छी लग रही है । आप अपनी राय comments मे लिख सकते है । पढ़ने के लिए धन्यवाद !

और पढ़े

Share on