Ola Electric Mobility Share : ola electric के शेयर ने पहले ही दिन मारी 20% की छलांग , जानिए ola electric Price ।

Ola Electric Mobility Share : ola electric का IPO आज यानि 9 अगस्त को NSE और BSE दोनों पर लिस्टेड हुआ है और इसके पहले ही दिन इस शेयर ने काफी बड़ी छलांग मारी है। ola electric के शेयर का शुरुआती किमत Rs.76 थी और 12 बजे के आसपास ही वो 90 के ऊपर चला गया था। अभी इस शेयर की प्राइस Rs. 91.20 है ।

ola electric mobility share

Ola Electric Mobility IPO

OLA Electric IPO की बोली 2 अगस्त, 2024 से शुरू हुई और 6 अगस्त, 2024 को समाप्त हुई। OLA electric IPO को बुधवार, 7 अगस्त, 2024 को अंतिम रूप दिया गया। शेयर 9 अगस्त, 2024 को BSE, NSE पर सूचीबद्ध हुए। OLA Electric IPO की शुरुआती कीमत ७२-७६ के बिच में प्रेडिक्ट की गयी थी और उस शेयर की मिनिमम आईपीओ इंवेस्टमेंट्स १९५ शेयर्स की थी। रिटेल इन्वेस्टर्स की मिनिमन इन्वेस्टमेंट १४८२० की थी। मिनिमम इन्वेस्टमेंट sNII के लिए २७३० शेयर्स जो की होते है ₹207,480 और bNII के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट थी 13260 शेयर्स जो की होते है ₹1,007,760.

Ola Electric Mobility IPO Subscription Rates

CategorySubscription Rate
Qualified Institutional Buyers5.31x
Non-Institutional Investor2.39x
Retail Individual Investor3.86x
Employees11.67x
Total4.26x

Ola Electric Mobility Share Price

NSE पर Ola Electric Mobility शेयर की किमत 91.20 और वही BSE पर इस शेयर की किमत 91.18 है । लेकिन यह किमत आईपीओ लिस्टेड होने से पहले के किमत से 20 percent ज्यादा है । लिस्टेड होने से पहले इसकी किमत 72-76 के बीच मे रहने वाली थी । लेकिन जैसेही आज यानि 9 अगस्त को ये कंपनी लिस्टेड हुई वैसेही इस शेयर ने 20 पर्सेन्ट की छलांग मारी है । investors ने इस आईपीओ पर काफी interest दिखा रहे थे और अभी भी ये शेयर आगे तक जा सकता है ।

About Ola Electric Mobility Share

Ola Electric Mobility Limited यह कंपनी 2017 मे चालू हुई थी । यह कंपनी primarily इलेक्ट्रिक vehicles बनाती है और इलेक्ट्रिक वाहन के कुछ पार्ट्स बनाती है , जैसे बैटरी packs , मोटर , vehicle frame आदि । अगस्त 2021 से कंपनी ने सात नए उत्पाद लॉन्च किए हैं और चार की घोषणा की है। ओला एस1 प्रो, पहला ईवी मॉडल, दिसंबर 2021 में वितरित किया गया था, इसके बाद अगले वर्षों में ओला एस1, ओला एस1 एयर, ओला एस1 एक्स और ओला एस1 एक्स+ की डिलीवरी हुई। 15 अगस्त, 2023 को, कंपनी ने नए ईवी मॉडल और डायमंडहेड, एडवेंचर, रोडस्टर और क्रूज़र सहित मोटरसाइकिलों की एक श्रृंखला की घोषणा की।

31 मार्च, 2024 तक, कंपनी में 959 कर्मचारी (907 स्थायी कर्मचारी और 52 फ्रीलांसर सहित) थे जो अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वे उत्पाद विकास, वाहन और सॉफ्टवेयर विकास, वाहन डिजाइन और सेल विकास के लिए समर्पित हैं।

और पढ़े

Share on

2 thoughts on “Ola Electric Mobility Share : ola electric के शेयर ने पहले ही दिन मारी 20% की छलांग , जानिए ola electric Price ।”

Leave a Comment