पश्चिम बंगाल मे रहने वाली Ankita Bhakat यह Olympics 2024 मे Archery मे भारत का नेतृत्व करने जा रही है । पश्चिम बंगाल मे हालात खराब होने के बावजूद सब पड़ावों को पर कर अंकित अब olympics मे खेलने जा रही है ।
Ankita Bhakat At paris Olympics 2024 :
अंकिता भकत अपना पहला ओलिम्पिक खेलेने जा रही है । अंकिता ने खूब मेहनत और लगन से ये अवसर अपने लिए हासिल किया और पश्चिम बंगाल मे आर्थिक तंगी के बावजूद अंकिता ने बड़ी मेहनत से अपना स्थान बनाया और उसे हासिल कर अब olympics 2024 पेरिस मे भारत का नेतृत्व अंकित भकत करने जा रही है ।
ankita bhakat : बचपन से लेकर ओलिंपिक्स तक का सफर
अंकिता का जन्म 17 जून 1998 मे कोलकाता मे हुआ था जो की पश्चिम बंगाल मे है । अंकिता ने archery की शुरुआत अपनी उम्र के 10 साल से ही चालू की थी । अपनी शुरुआती training के लिए अंकिता ने culcutta archery club जॉइन किया । उसके बाद उसके आर्चरी की skills को देखते हुए उसका चयन Tata Archery academy जमशेदपुर मे हुआ । वहा उसकी ट्रैनिंग धर्मेंद्र तिवारी , पूर्णिमा महतो और राम अवदेश के अन्डर मे हुई थी ।
AAI ( Archery Association india ) के trials मे अंकिता का चयन भारत टीम मे हुआ और वह world archery youth championship 2015 मे खेलने Yankton जाने ही वाली थी की किसी कारणवश अंकिता समेत 35 जनों का अमेरिका का visa cancel हुआ , और इसी वजह से वह इस championship मे नहीं खेल पाई ।
भारत के लिए मेडल्स
2015 के Seoul international youth archery festa मे अंकिता भकत टीम की पार्ट थी । उसने वहा दो मेडल जीते । individual archery मे ब्रान्ज़ मेडल जीता और टीम archery मे सिल्वर मेडल जीत था ।
फिर आता है 2017 का वर्ल्ड यूथ championship , इसमे अंकिता ने mixed team मे गोल्ड मेडल जीता था । ये भारत का 4th overall youth championship गोल्ड मेडल था ।
पेरिस olympics मे धूम मचाने को तैयार
कोलकाता की अंकिता भकत ओलिंपिक्स मे अपना पहला गेम खेलने जा रही है । अंकिता अपने मेहनत से यह तक पहुंची है और अब आगे olympics 2024 मे धूम मचाने के लिए तैयार है । 25 जुलाई को अंकिता अपने व्यक्तिगत archery स्पर्धा मे भाग लेगी ।
Women's Archery Ranking Results
— The Khel India (@TheKhelIndia) July 25, 2024
After 72/72 Arrows
✨ Ankita Bhakat – 11th
✨ Bhajan Kaur – 22th
✨ Deepika Kumari – 23rd
🇮🇳 India's Women's Team – 4th(1983)
India Women's team ( Probably)
QF vs France
SF vs South Korea 🥲#Paris2024 #Archery pic.twitter.com/Ryzk3yq16v
2 thoughts on “Ankita Bhakat : एक गरीब दूध बेचनेवाले की बेटी का हुआ Olympics 2024 Paris मे चयन ।”