दिल्ली कोर्ट ने भेजा Youtuber Dhruv Rathee को Summons, उन पर 1 मानहानि केस का मामला दर्ज ।

जुलाई की 7 तारीख को ध्रुव राठी ने यूट्यूब पर एक विडिओ अपलोड किया । उसका नाम है ” My reply to godi Youtubers/elvish yadav/dhruv rathee ” , इस पर dhruv Rathee ने एक बीजेपी लीडर की हिंसक और अपमानजनक बाते की है ।

Delhi court ने एक फेमस youtuber Dhruv rathee के खिलाफ summons जारी किया है । मुंबई के बीजेपी लीडर suresh karashmi nakhua ने ये defamation केस ध्रुव राठी के खिलाफ दर्ज की है ।

nakhua ji का कहना यह है की , ध्रुव राठी ने उनके एक हाल ही के video मे उनको defame किया है । उनका कहना है की, dhruv rathee ने उनके बारे मे हिंसक और अपमानजनक बाते उस विडिओ मे की है । जुलाई की 7 को ध्रुव राठी ने “My Reply to Godi YouTubers | Elvish Yadav | Dhruv Rathee” Dhruv Ratheeइस शीर्षक का विडिओ अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया ।

Dhruv Rathee
Court Summons Dhruv Rathee

इसके response मे मुंबई के spokeperson नखुआ ने उनको हिंसक और अपमानजनक ऐसा लेबल किया गया , यह आरोप dhruv rathee पर लगाया है । लेकिन उन्होंने इसकी कोई justifiacation नहीं दी है ।

19 जुलाई को saket court की डिस्ट्रिक्ट जज ‘गुंजन गुप्ता’ ने ध्रुव राठी को नोटिस भेजा है ताकि nakhua की दलील को राहत मिले । कोर्ट इसकी सुनवाई 6 अगस्त को देगा ।

ध्रुव राठी के यूट्यूब चनेल पर 2.3 करोड़ के करीब subscribers है और उनकी हर विडिओ पर 50-60 लाख views आते है । ऐसे मे nakhua कहना है की , “dhruv rathee ने जो उन्हे हिंसक और अपमानजनक कहा यह गलत जानकारी उनके बारे मे विडिओ मे कही गयी और यह विडिओ लगभग 1-2 करोड़ लोगों ने देखा तो उन 1-2 करोड़ लोगों को गलत information दी गयी है । “

nakhua ने ध्रुव राठी पर यह आरोप लगाया की , youtuber ने उनकी प्रतिष्ठा पर हानी पहुचाई है और परिश्रम से कमाई की गयी जनता को गलत जानकारी फैलाने का आरोप ध्रुव राठी पर लगाया है । उन्होंने यह भी कहा की , यह लगे हुए दाग जिंदगी भर आसानी से जाने वाले नहीं है और इसीलिए मैने youtuber ध्रुव राठी के खिलाफ defamation case दर्ज की है ।

और पढ़े

Share on

2 thoughts on “दिल्ली कोर्ट ने भेजा Youtuber Dhruv Rathee को Summons, उन पर 1 मानहानि केस का मामला दर्ज ।”

Leave a Comment