2024 U.S. Presidential Elections : भारतीय मूल की Kamla Harris जल्द ही बन सकती है अमेरिका की नई पहली महिला प्रेसीडेंट ।

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के elections को अभी 3-4 महीने बाकी है ,लेकिन अभी से अमेरिका का प्रेसीडेंट कौन बन सकता है, इसकी रेस सोशल मीडिया पर चालू है । kamla harris जो की भारतीय मूल की है , माना जा रहा है की उनका nomination पार्टी से हो सकता है ।

अमेरिका के elections इस साल के नवंबर महीने मे होने वाले है , इसीलिए सोशल मीडिया पर पार्टी यो के बीच मे वार छिड़ी है । joe biden ने X पर ट्वीट करके सबको हैरान कर दिया है । Joe biden ने कहा की, “मै प्रेसीडेंट के अगले nomination मे खड़ा नहीं रहूँगा , मै अपनी पूरी energy बाकी की बची presidential duties मे लगा दूंगा । जब मै 2020 मे प्रेसीडेंट इलेक्शन जीता तो मेरा पहला फैसला kamla harris को vice president चुनना था, और वो मेरा बहुत अच्छा फैसला था । मै आज तह दिल से इस साल यह चाहता हु की kamla harris को पार्टी की नॉमिनी बनते हुए देखना चाहता हु । “

Joe biden के इस ट्वीट से सब हैरान रह गए और लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय देने लगे । स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा की , ” kamla harris का nomination लोकतंत्रवादी व्यक्तियों के लिए अच्छा नहीं है । उन्होंने यह भी कहा की वह प्रेसीडेंट बनने के काबिल नहीं है । क्योंकि biden के शासनकाल मे kamla harris वाईस प्रेसीडेंट थी तब पुलिस डिपार्ट्मन्ट का failure इन्ही के वजह से हुआ था । “

Kamla Harris कौन है और इनका भारत से क्या संबंध है ?

Kamla Harris की माता shyamya Gopalan जो की एक तमिल biologist थी और उनके फादर जमैकन-अमेरिकन डोनाल्ड हैरिस थे । kamla Harris की माता भारत के तमिलनाडु मे एक biologist थी । इसी वजह से उनका नाम कमल रखा गया होगा । उनके माता पिता के तलाक के बाद कमला अपने मा के साथ अलग-अलग स्कूल मे पढ़ी, जब तक की वो हॉवर्ड यूनिवर्सिटी मे सेटल नहीं होती ।

kamla harris
kamla harris का फॅमिली ट्री

कमला हैरिस ने अपना graduation पॉलिटिकल साइंस मे करा है और उसके बाद law की डिग्री हासिल की । अगर kamla harris ये चुनाव जीतती है , तो वो पहली मूल भारतीय महिला और पहली अमेरिकन महिला होंगी जो प्रेसीडेंट बनेगी । kamla harris भारतीय होने के वजह से उनको अमेरिका मे बसे भारतीयों (NRI) का भी सपोर्ट मिलेगा ।

और पढ़े
Share on

2 thoughts on “2024 U.S. Presidential Elections : भारतीय मूल की Kamla Harris जल्द ही बन सकती है अमेरिका की नई पहली महिला प्रेसीडेंट ।”

Leave a Comment